झुंझुनूताजा खबरवीडियो

Video News – पहले दिन चली खबर दूसरे दिन जिला कलेक्टर पहुंच गए निरीक्षण करने… Action तो बनता है

पहले दिन सड़कों पर बने गड्ढो की समस्या को लेकर चली खबर, दूसरे दिन ही जिला कलेक्टर ने किया शहर का औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर के दौरे के बाद लोगों में भी एक आस जगी कि लंबे समय के बाद झुंझुनू जिले को एक संवेदनशील प्रशासक मिला है

अब देखने वाली बात ग्राउंड पर कितनी जल्दी होगा सुधार

झुंझुनू, शनिवार को हमने झुंझुनू शहर की समस्याओं को उठाने के लिए एक सीरीज शुरू की थी। जिसके प्रथम अंक में हमने झुंझुनू शहर की मुख्य सड़कों पर बने गड्ढो की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इस दौरान दुकानदारों का भी काफी आक्रोश झुंझुनू नगर परिषद के प्रति देखने को मिला था। जिसके दूसरे दिन ही नवागत झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए रविवार को शहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग ढाई घंटे तक जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने शहर की विभिन्न जगहों का अवलोकन करके समस्याओं को समझा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जहां भी पानी की लीकेज है उसको शीघ्र ही ठीक करवाया जाए ताकि पानी की बर्बादी भी नहीं हो और आमजन को आवागमन में भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। वहीं उन्होंने शहर में जहां भी सड़कों की हालत खराब है वहां पर सड़कों की मरम्मत करने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के भी आदेश अधिकारियों को मौके पर ही दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने बगड़- झुंझुनू व सोती जाने वाली सड़क मार्ग पर भरे गंदे पानी का भी निरीक्षण किया तथा इसकी निकासी की प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने गणेश मंदिर के पास एलएनटी की लाइन की रिपेयर व्यवस्था भी देखी। साथ ही वार्ड वासियों से सीवरेज, पानी लीकेज एवं सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की। जिला कलेक्टर ने इसी दिन रैन बसेरे में संचालित इंदिरा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया और वहां पर आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सुधार के भी आवश्यक दिशा निर्देश रसोई संचालक को दिए। जिला कलेक्टर ने न्यू प्राइवेट बस स्टैंड का निरीक्षण किया। जहां पर रेहडी संचालकों को भी उन्होंने रेहड़िया व्यवस्थित तरीके से लगवाने के लिए कहा। साथ ही रेडी चालकों ने भी जिला कलेक्टर को पीने के पानी और शौचालय की सफाई नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत ही वहां पर पीने की पानी और सफाई की उचित व्यवस्था नियमित रूप से करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर के दौरे के बाद लोगों में भी एक आस जगी कि लंबे समय के बाद झुंझुनू जिले को एक संवेदनशील प्रशासक मिला है।

Related Articles

Back to top button