ताजा खबरसीकरहादसा

अंधड़ से घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट

करंट लगने से भैंस मरी व पति-पत्नी हुए घायल

रींगस,[अरविन्द कुमार] सरगोठ ग्राम पंचायत के परसरामपुरा गांव में दोपहर करीब 1:30 बजे आए तेज अंधड़ से घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ा, करंट लगने से एक भैंस मर गई व 9 घरों के घरेलू उपकरण जलने के साथ -साथ पति- पत्नी घायल हो गए। ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल यादराम खरवास ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे परसरामपुरा गांव में घरों में अंधड़ से हाई वोल्टेज करंट आने की सूचना मिली मौके पर गए तो एक ट्रांसफार्मर से हुए 9 घरेलू कनेक्शनों में हाई वोल्टेज करंट आने से घरेलू उपकरण जल गए व मोहन सिंह राजपूत की भैंस मर गई। करंट लगने से मोहन सिंह राजपूत व उसकी पत्नी भंवर कंवर घायल हो गए जिनको रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां से भंवर कंवर की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। पशु चिकित्सक डॉ सुशील कुमावत के द्वारा करंट से मरी हुई भैंस का पोस्टमार्टम किया गया, वहीं पास में बंधी हुई दो अन्य भैंसों में करंट आने से उपचार किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच मोहनलाल यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
विद्युत जीएसएस के कर्मचारी पर देरी से लाइन काटने का लगाया आरोप – मोहन सिंह राजपूत व उसकी पत्नी के करंट लगने के बाद घर पर लोगों का जमावड़ा हो गया और विद्युत जीएसएस के कर्मचारी पर देरी से लाइन काटने का आरोप लगाने लगे। ग्रामीण छीतर सिंह ने बताया कि जीएसएस पर लाइन काटने के लिए फोन करने पर जीएसएस का कर्मचारी लाइनमैन से फोन करवाने की बात कही।
9 घरों के लाखों रुपए के जले घरेलू उपकरण – अंधड़ के दौरान घरों में हाई वोल्टेज करंट आने से मोहन सिंह चैन सिंह, श्रवण धाबाई, भवानी सिंह, मदन सिंह, किशोर सिंह, बलवीर सिंह, नाहर सिंह, मोहन धायल के घरों के घरेलू उपकरण जल गए। इन सभी के घरेलू कनेक्शन एक ही ट्रांसफार्मर से किए हुए थे।

Related Articles

Back to top button