झुंझुनूताजा खबर

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक आयोजित

भगवा बाइक शोभायात्रा 25 मार्च को

बगड़, आज विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा रामलीला मैदान बगड़ में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रामानन्द पाठक के सानिध्य में और बजरंग दल बगड़ खंड संयोजक बलबीर सैनी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें रामानन्द पाठक ने आगामी कार्यक्रम रामोत्सव, हनुमान जयंति को 24 मार्च से 8 अप्रैल तक संयुक्त रूप से ग्राम एवं प्रखण्ड स्तर पर झांकी व शोभायात्रा निकालकर मनाने की जानकारी दी और नव संवत्सर पर 25 मार्च को निकलने वाली भगवा बाइक शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। रामनवमी के दिन सभी हिन्दू घी के दीपक जलाकर व विशेष आरती करके राम मन्दिर की खुशिया मनाई जायेगी। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल और दूर्गावाहिनी के अभ्यास वर्गो की जानकारी दी। बलबीर सैनी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर विहिप नगर अध्यक्ष पद पर दीपक सहल, बजरंग दल बगड़ नगर संयोजक साहिल शर्मा, नगर सह संयोजक अमित गढ़वाल, खुड़ाना बजरंग दल संयोजक शशिशर्मा,रामगोपाल सैनी कायस्थपुरा बजरंग दल संयोजक पद पर मनोनित किया गया। बैठक में भाजपा,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,गौ रक्षा दल,विद्यार्थी परिषद सहित बगड़ के समस्त हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर बगड़ खंड सह संयोजक पीयूष वर्मा,विक्रम कुमावत, मिलन केन्द्र प्रमुख अभिषेक शर्मा, सुरक्षा प्रमुख मुकेश पारीक, गौ रक्षा दल अध्यक्ष विकास स्वामी,भाजपा नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, महामंत्री नरेश शर्मा,वीरेन्द्र राठौड़, पार्षद राकेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button