
बगड़, आज ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित एवं संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज, एवम् बगड़ इन्स्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं परितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, झुन्झुनू, राजेन्द्र भाम्बू रहे, विशिष्ठ अतिथि पद को शोभायमान किया पूर्व उपकुलपति, सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, डॉ जे.पी. शर्मा एवं डीजीएम, युब्रोस लिमिटेड, पवन यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन के अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी ने की। जिनके साथ ही सलिल मारू, अध्यक्ष शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़, एवं शरद बिनानी, सदस्य, प्रबन्धन समिति बगड़ कालेज मंच पर विराजमान रहे।
कार्यकम का प्रारम्भ देव वंदना एवं गणेश जी व माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर बगड़ कैम्पस, आर.ए. मायारामका, सी.ई.ओ. बगड़ कैम्पस, विकास खटोड़, प्रबन्धन समिति सदस्य आर.के. शर्मा, नारायण रूंगटा, प्राचार्य बीआईटीओटी, कुम्भाराम एवं प्राचार्य के.एम.पी.सी. डॉ विवेक कौशिक आदि ने किया। ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन के एजुकेशन एड प्रोग्राम, जयपुर के संयोजन एवं उपाध्यक्ष, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान संदीप न्याति का विशेष स्वागत डायरेक्टर बगड़ कैम्पस, आर.ए. मायारामका ने किया। इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्टी, इन्दू, माहेश्वरी, अर्चना मारू एवं शिल्पा बिनानी का स्वागत संस्थान प्रबंधन समिति सदस्य उमापुरोहित व महिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

अतिथियों ने तीनों संस्थानों में संचालित कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल्स का अवलोकन कर सराहना की। इस दौरान उत्कृष्ट छात्रों, खिलाड़ियों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू ने अपने उद्बोधन में ज्योति माहेश्वरी के द्वारा किये गये सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान राज्य स्तर की प्रशिक्षण संस्थान है जिसके द्वारा ग्राम व कस्बे के विद्यार्थियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण देकर देश के कोने-कोने में ग्राम व कस्बे का नाम रोशन कर रहे है। बदलते नवीन तकनीकी दौर में नवीन टेक्नोलोजी का अनुसरण करते हुए प्रशिक्षणार्थी मन मजबूत रखकर आगे बढ़े और अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन करे।
विशिष्ठ अतिथि डॉ जे.पी. शर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा भारत एवं विश्व की 500 से अधिक शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण कि गया है लेकिन यहाँ के प्रशिक्षणार्थियों को जो अवसर मिल रहे है वह अन्य संस्थाओं के लिए भी अनुसरण करने योग्य है। संस्थान को श्रेष्ठ व उत्कृष्ठ संस्थान बनाने में फाउण्डेशन द्वारा जो प्रभावशाली, कार्यकुशल संरक्षण दिया जा रहा है वह प्रशंसनिय है।
सुब्रोस लिमिटेड के डीजीएम, पवन यादव ने अपने उदबोधन में बताया कि मैने 18 राज्यों की विभिन्न आई.टी.आई का भ्रमण किया है जिसमे आपके संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण श्रेष्ठतम स्तर देखनों को मिला। संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को निरंतर कम्पनी में ऑन-जॉब ट्रेनिंग करवाई जा रही वर्तमान में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को भी आप अतिशीघ्र ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए कम्पनी में भेजे। हम पास आउट प्रशिक्षणार्थियों को भी कम्पनी में नियोजन के अवसर प्रदान करेगें। हमारी कम्पनी के द्वारा आगे भी संस्थान को निरंतर सहयोग मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में एसएमटीआई, केएमपीसी एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी के प्रशिक्षणार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अध्यक्षता ज्योति माहेश्वरी ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि वर्तमान में कैम्पस में तीन संचालित है जिसमे कुल 638 छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत है, प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी तीनों संस्थाओं का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम रहा है। कुशल प्रशिक्षण के साथ अबतक संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कुल 3380 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया गया है। संस्थान में सैकड़ो छायादार वृक्ष लगाये गये है परिसर में 90 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति परिसर के सोलर प्लांट द्वारा की जाती है।