झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आवेदन करने की अंतिम तिथि में परिवर्तन

30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

झुंझुनू, शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, विशेष समूह योजना ( पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग ), अन्य पिछड़ा वर्ग , आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित, अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट अथवा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाईन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अन्तिम तिथि में संशोधन किया गया हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निर्देशक मोहम्मद अशफाक ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन , पूर्व में पंजीकृत की मान्यता अद्यतन करने के लिए अंतिम तिथि पूर्व में 31 जुलाई थी, जिसको परिवर्तित कर दिया गया है अब नवीन अंतिम तिथि 30 नवम्बर होगी।

Related Articles

Back to top button