झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

शिमला मे रोडवेज नही चलाने पर ग्रामीण मे गहरा आक्रेाश

शिमला [अनिल शर्मा] झुनझुनू जिलें के तत्कालीन जिला कलेक्टर प्रदीप बोरड ने ग्रामीणों की मांग पर मेहाडा से झुन्झुनू वाया शिमला एक रोडवेज बस चलाई थी। जो पिछले एक माह से बन्द पडी है। जिसके कारण इस मार्ग पर आने वाले 20-25 गांवो के लोगों को जिला मुख्यालय पर जाने हेतु भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। क्योंकि वर्तमान मे इस मार्ग पर आवागमन का कोई साधन नही है। रोडवेज बन्द होने की शिकायत अनेक बार डीपो प्रबन्धक खेतडी से भी की जा चुकी हे लेकिन वो इस तरफ कोई ध्यान ही नही देते हैं। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर झुन्झुनू व उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिखकर रोडवेज नियमित रूप से चलवानेे की मांग की है। ताकि रोडवेज सेवा से वंचित क्षेत्र मे आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। साथ ही ग्रामीणो ने चेताया है कि यदि शिघ्र ही रोडवेज बस को चालू नही किया गया तो ग्रामीण डीपो प्रबन्धक खेतडी का करेंगे घेराव।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button