ताजा खबरनीमकाथाना

ग्रामीणों की हुंकार, अवैध खनन पर अब आर या पार

ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन बीस दिनों से निरंतर जारी

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] नीमकाथाना जिले के मणकसास गांव में अवैध रूप से आवंटित हुई लीज का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। ग्रामीण निरन्तर बीते बीस दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सुध लेने तक नही पहुंचा। नीमकाथाना जिले में आज भी धड़ल्ले से अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग का खेल जारी है। धरना स्थल माइंस से बस दस मीटर की दूरी पर है जहाँ सैकड़ो महिलाएं व ग्रामीण दिन रात धरने पर बैठे हुए है उनकी मौजूदगी में भी निरंतर खनन माफियाओं द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। धरने में शामिल ग्रामीण पोखरमल का आरोप है कि पुलिस आती है और स्वयं अपनी मौजदूगी में ब्लास्टिंग करवा कर जाती है। खनन माफियाओं के इशारों पर पुलिस नाच रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दिनो शांतिपूर्ण धरने पर बैठे कुछ ग्रामीणों को पुलिस धरना स्थल से उठाकर ले गयी और खनन माफियाओ के इशारों पर उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर दिए गये है। अवैध रूप से आवंटित हुई लीज के खनन पट्टे से अधिक खनन कर दिया गया है जिससे राजस्व को कई सौ करोड़ का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की खातेदारी भूमि के खसरा नंबरों के साथ भी छेड़छाड़ की गयी है तथा खनन पट्टे को खिसकाने के भी ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाए गए है।

Related Articles

Back to top button