चिकित्साताजा खबरशेष प्रदेश

नागौर जिले के मारोठ तक फैला कोरोना का संक्रमण

मारोठ कस्बे की एक महिला पाई गई कोरोना संक्रमित

मारोठ, नागौर जिले के मारोठ में आज सोमवार को एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। थानाधिकारी दिलीप सहल, चिकित्सा विभाग की टीम सहित पंचायत व प्रसाशन का जाब्ता, नला बाजार स्थित इलाई मोहल्ले में पहुँच गया। प्रशासन की सूचना के अनुसार महिला का मायका कुचामन है और कुछ दिनों पूर्व उसकी माता की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। इससे पहले वो अपनी माँ की तबियत बिगडने पर उसका हाल चाल जानने कुचामन आई थी। माँ की मौत हो जाने के बाद, महिला बीते करीब 15 दिनों से अपने मायके कुचामन ही है। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने आमजन को कोरोना से बचाने के लिये महिला के मारोठ स्थित निवास स्थान के आसपास के क्षेत्र में जाब्ता तैनात किया है इसके साथ ही इलाके में सोड़ियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे करवाया गया है। थाना अधिकारी दिलीप सहल ने बताया कि पॉजिटिव महिला को कुचामन चिकित्सालय के कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है। वही महिला के संपर्क में आये सभी लोगो के सेम्पल लिये जा रहे है। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मारोठ की महिला है जिसका रविवार को उसके पीहर पक्ष के 9 लोगों के साथ कोरोना सेम्पल लिया गया था। जिसकी आज सोमवार को बाकी सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related Articles

Back to top button