झुंझुनूताजा खबर

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

घायलों को किया सीकर रैफर

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) उपखंड की ग्राम पंचायत बाघोली के रामनगर में मुख्य सड़क पर मीणा बस्ती के पास जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक पक्ष के चार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उदयपुरवाटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर होने पर सीकर रेफर कर दिया। मारपीट में घायल व्यक्तियों की ओर से कृष्ण गोपाल पुत्र मालीराम ने उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज कराया। मामले में कृष्ण गोपाल ने बताया की रामनगर में हमारी जमीन मीणा बस्ती के पास स्थित है। जिसमें भोलुराम राम पुत्र कानाराम जाट ट्रैक्टर से बुवाई कर रहा था। उसी दौरान मेरा बेटा चेतन व भतीजा उदभव दोनों किशन लाल सैनी के टेम्पो में सरसों बेचकर नीमकाथाना से बाघोली की ओर आ रहे थे। खेत में ट्रैक्टर को चलता हुआ देखकर इन्होंने ट्रैक्टर वालों को खेत में जुताई करने से मना किया। जिसके दौरान मौके पर मौजूद नेहरू राम, मोहनलाल दोनों ने उदभव व चेतन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जेब में रखें 44765 व टेंपो ड्राइवर का मोबाइल छीन लिया। उसके बाद मारपीट की सूचना पाकर मेरा भाई रामगोपाल व रतन गोपाल मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करना शुरू किया। उसी दौरान मोहनलाल, नेहरू राम व उनके परिवार के लगभग 15 महिलाएं पुरुष मौके पर आ गए और चारों व्यक्तियों पर लाठी सरियो, पत्थर से ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी। जिसके दौरान चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उदयपुरवाटी से सीकर रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button