झुंझुनूताजा खबर

बंद के दौरान देखने को मिली इस्लामपुर कस्बे में सद्भावना की अनूठी मिसाल

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में किया गया था बंद का आह्वान

झुंझुनू, जिले के इस्लामपुर कस्बे में आज उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया गया था। स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद के किए गए  आह्वान के दौरान कस्बे की लगभग सभी दुकानें बंद रही सिर्फ कुछ मेडिकल स्टोर खुले दिखाई दिए। दोनों समुदाय के दुकानदारों ने स्वैच्छिक रूप से अपनी दुकानें बंद रखी। हालांकि बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भी कस्बे के बाजारों में तैनात रहा। इस अवसर पर कस्बे के दुकानदारों ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्वंभर  पूनिया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू जिले का इस्लामपुर  कस्बा अपने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जिले में विशिष्ट पहचान रखता है और एक बार आज फिर से स्वैच्छिक बंद के दौरान संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button