चुरूताजा खबर

बिना किसी प्रलोभन और भय रहित होकर वोट डालने की अपील

मेराथन करवाकर दिया मतदान करने का संदेश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और रिर्टनिंग अधिकारी के निर्देश पर जिला खेल स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला स्टेडियम में वोट मैराथन का कर्तव्य पथ पर राष्ट्र हित में नारे और नीले कलर की थीम पर आयोजित किया गया।स्वीप प्रभारी डॉ. शर्मिला छल्लाणी के नेतृत्व में आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा ने लोकतंत्र के महत्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक पर्व होता है। हमें बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए। इस बार हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना है।वोट मैराथन में प्रथम स्थान पर राकेश, द्वितीय स्थान पर विजय सिंह और तीसरे स्थान पर लक्की तेतरवाल ने प्राप्त किया। आयोजन समिति की ओर से मैराथन में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विधानसभा चूरू स्वीप टीम से एडीओ रणजीत स्वामी, शिवकुमार शर्मा, राकेश सहारण, देवेश शर्मा, मुकेश कुमार मीणा, मुकेश खारिया, दशरथ नैण, सुशील कुमार सैनी और सूर्यप्रकाश शर्मा ने आयोजकीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button