ताजा खबरसीकर

मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था के लिए धर्मशालाओं, भवनों, आवासीय परिसरों का विधानसभा क्षेत्रवार अधिग्रहण

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव़ 2024 को दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दिवस को रिजर्व मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था के लिए उपखण्ड मुख्यालय पर धर्मशालाओं, भवनों, आवासीय परिसरों को मय आवश्यक सुविधाओं के साथ 18 अप्रेल 2024 को मध्याहून पश्चात से 19 अप्रेल 2024 मध्याह्न पश्चात मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक अधिग्रहण किया गया है।

आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर-32 के लिए छात्रावास समाज कल्याण विभाग फतेहपुर, सप्तऋषि भवन धर्मशाला रामगढ़, चौकडी का विश्राम गृह सीकर, लक्ष्मणगढ़ 33 के लिए जांगिड़ भवन पंचायत समिति के पास लक्ष्मणगढ़, नामदेव भवन, पंचायत समिति रोड़ लक्ष्मणगढ़, श्याम शरणम्म,मैरिज गार्डन स्टेशन रोड लक्ष्मणगढ़, पटवारी धर्मशाला नेछवा,चौकडी का विश्राम गृह सीकर, धोद 34 के लिए स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढ़ाढ़र,आकाशदीप शिक्षण संस्थान हर्ष रोड़ सीकर,करणी शिक्षण संस्थान धोद, राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल द्वितीय, आरटी.ओ आॅफिस के पास सीकर,संजू महाविधालय लोसल, सी.वी. रमन सी.सै. स्कूल लोसल, सीकर 35 के लिए सोमानी धर्मशाला,संत श्री नामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट, दांतारामगढ़ 36 के लिए सोनी धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला,राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल द्वितीय, आरटी.ओ आॅफिस के पास सीकर,राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल प्रथम आर.टी. ओ आॅफिस के पास सीकर, खण्डेला 37 के लिए मोहन मैरिज गार्डन खण्डेला, खण्डेवाल वैश्य धाम खण्डेला,श्री श्याम भवन इस्ट (पुराना भवन),श्री श्याम भवन इस्ट (नया भवन),श्री श्याम सेवा कुंज ट्रस्ट श्याम सरोवर,श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल प्रथम आर.टी. ओ आॅफिस के पास सीकर, नीमकाथाना 38 के लिए अंबेडकर छात्रावास (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) पाटन, राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल पिपराली ,श्रीमाधोपुर 39 के लिए समाज कल्याण विभाग छात्रावास अजीतगढ़, समाज कल्याण विभाग छात्रावास थोई, बजाज धर्मशाला, गौशाला बाजार श्रीमाधोपुर, कयाल धर्मशाला, श्रीमाधोपुर स्टेशन रोड़ श्रीमाधोपुर,,माहेश्वरी धर्मशाला, मंगल कॉलोनी, श्रीमाधोपुर,राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल पिपराली को अधिगृहित किया गया है।

Related Articles

Back to top button