चुरूताजा खबर

कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए टीमों को करें एक्टिव – वर्मा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थितियों और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की और जन अनुशासन कफ्र्यू की कड़ाई से पालना के लिए संयुक्त प्रवर्तन दलों एवं एंटी कोविड टीमों को एक्टिवेट करने पर बल दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि दल लगातार भ्रमण कर जन अनुशासन कफ्र्यू की पालना कराएं और उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सहित पूरे नेटवर्क को एक्टिवेट करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना कराएं। उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि इंसीडेंट कमांडर रेड जोन में आवश्यकता अनुसार प्रतिबंध बढाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलाव से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी तक संबंधित लक्षणों वाले रोगियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच करें। सैंपलिंग बढाएं और अधिक से अधिक जांच करें। सैंपलिंग बढाने से रोगियों की संख्या बढी हुई दिखेगी लेकिन वास्तविक स्थिति का आकलन होता रहेगा। उन्होंने कहा कि इंसीडेंट कमांडर यह भी सुनिश्चित करें कि होम क्वारंटीन किए गए लोग एसओपी का उल्लंघन नहीं करें और इधर-उधर नहीं घूमें।

एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि हम सभी की यह महत्ती जिम्मेदारी है कि हम न केवल स्वयं सतर्क एवं सावधान रहें, अपितु कोरोना वैक्सीनेशन सहित समस्त लक्ष्यों को प्राप्त करें और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाएं। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, एसीपी मनोज गर्वा ने भी आवश्यक सूचनाएं दीं। सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी ने बीदासर, सुजानगढ़ एवं रतनगढ़ उपखंड की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में सीईओ रामनिवास जाट, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, डॉ इकराम हुसैन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, नगर परिषद के आत्माराम सहित ंसबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। पंचायत समिति मुख्यालयों पर एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ आदि अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button