अजब गजबझुंझुनूताजा खबरधर्म कर्मविशेषवीडियो

Video News – द्वादश ज्योर्तिलिंग की पैदल यात्रा पर निकला झुंझुनू का शिव भक्त केदारनाथ के बाद काशी विश्वनाथ की ओर

जगह-जगह शिव भक्तों द्वारा किया जा रहा है स्वागत

7 अगस्त को झुंझुनू के राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यालय से शुरू की थी पद यात्रा

झुंझुनू, झुंझुनू का शिवभक्त सुभाष नायक जिस ने गत दिनों द्वादश ज्योतिर्लिंगों के लिए पैदल यात्रा झुंझुनू जिला मुख्यालय से शुरू की थी 19 अगस्त को केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के उपरांत अब अपने दूसरे पड़ाव काशी विश्वनाथ की तरफ निकल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर उनका धर्म प्रेमी लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। वही अब वह दूसरे पड़ाव काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए निकल चुके हैं और 5 से 10 सितंबर के बीच में काशी विश्वनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगा चुके होंगे। शिवभक्त सुभाष नायक ने बताया कि आज बुधवार को वह नूरपुर से मुरादाबाद के लिए निकल चुके हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू के सुभाष नायक ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा 200 दिनों में पूरी करने का लक्ष्य रखा है। 8728 किलोमीटर की यह है कठिन पैदल यात्रा पूरी करने का बीड़ा सुभाष ने उठाया है। सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा का उनका अंतिम पड़ाव सोमनाथ मंदिर होगा। सुभाष नायक ने अपनी यह यात्रा 7 अगस्त को झुंझुनू के राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यालय से शुरू की थी और उनका प्रयास रहेगा कि यह यात्रा वह जनवरी तक पूरी कर लेंगे। वही संभतया शायद यह पहला मौका होगा जब किसी ने सनातन धर्म के द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा एक साथ पूरी करने का बीड़ा उठाया होगा। शिवभक्त सुभाष नायक अपनी यह पैदल यात्रा से सनातन धर्म के प्रति लोगों को जानकारी और जागरूकता तथा युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button