नवलगढ़ में बाबा रामसापीर मेले को लेकर सीएलजी की बैठक
नवलगढ़ , बाबा रामसापीर मेले को लेकर पहली बार सीएलजी मीटिंग हुई। थाना परिसर में हुई बैठक में कई सुझावों पर चर्चा की गई । सूत्रों की माने तो सीएलजी मीटिंग पहले नगरपालिका भवन में आयोजित की जानी थी लेकिन पालिका प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। थाना परिसर में हुई बैठक में सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने कहा कि बाबा रामसापीर का मेला नवलगढ़ क्षेत्र की जनता की धार्मिक भावना का केंद्र है। मेले को लेकर पुलिस व्यवस्था में इस बार कुछ विशेष परिवर्तन किए जाएंगे, ताकि आमजन को सहूलियत हो सके। सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि बाबा रामसापीर के मेला क्षेत्र में इस बार अंडे की एक भी रेहड़ी नहीं लगने दी जाएगी। आवारा जानवरों और बाइकर्स पर लगाम लगाई जाएगी। मेला क्षेत्र में इस बार अधिक पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। मेला क्षेत्र में शराब की बिक्री को सख्ती से रोका जाएगा। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विशिष्ट तरीके से लगाई जाएगी। अस्थाई दुकान लगाने वालों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी कैलाश चोटिया, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़, भाजपा नेता योगेंद्र मिश्रा, सेवादल नेत्री अनोखा सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रिछपाल सैनी, पार्षद आजाद बिसायती, अदनान खत्री, सवाईसिंह डूमरा, पूर्व डीईओ दीपचंद पंवार, लोकेश जांगिड़, बिल्लू खां, धर्मेंद्र पारीक, ओमी पंडित आदि मौजूद थे।