झुंझुनूताजा खबर

पदमश्री शीशराम ओला की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनमानस

गांव अरड़ावता में ओला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया

झुंझुनूं,पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और पदमश्री स्वर्गीय शीशराम ओला की 8वीं पुण्यतिथि पर उनके गांव अरड़ावता में श्रद्धांजलि सभा बुधवार को आयोजित की गई। सभा में आम जनमानस की भारी संख्या में मौजूदगी यह बताने के लिए पर्याप्त थी कि स्व. शीशराम ओला के लिए मन में लोगों के मन में आज भी कितना सम्मान मौजूद है। सभा में स्व. शीशराम ओला को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र एवं वर्तमान में राज्य सरकार में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र ओला ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि उनके घर (स्व. शीशराम ओला के घर) में उनका जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि स्व. शीशराम ओला ने झुंझुनूं जिले, प्रदेश और देश की मनोयोग से सेवा की। हम सभी को उनके कृतित्व से सीख लेनी चाहिए। मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि स्व. शीशराम ओला ने 60 वर्षों तक बेदाग राजनीति की। इस लंबी पारी में उन्होंने किसानों के हितों के लिए अनेक कार्य किए, हर वर्ग में उन्होंने अपनी पैठ बनाई, जो कि बहुत कम राजनेता ही कर पाते हैं। इस मौके पर पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने भी स्व. शीशराम ओला के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आम जनमानस को उनके झुंझुनूं जिले के और प्रदेश के विकास में दिए गए योगदान के बारे में बताया। वहीं फतेहपुर विधायक हाकम अली ने भी स्व. शीशराम ओला को किसानों का मसीहा बताते हुए उन्हें बेदाग राजनेता बताया। श्रद्धांजलि सभा में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, झुंझुनूं नगर परिषद चेयरपर्सन नगमा बानो, चिड़ावा नगर परिषद चेयरपर्सन सुमित्रा सैनी झुंझुनूं, झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, सूरजगढ़ पंचायत समिति प्रधान बलवान पूनियां, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, मोहर सिंह सोलाना, बुडाना के पूर्व सरपंच विजेंद्र कुमार, महेश झाझड़िया, झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन तैयब अली, वरिष्ठ पार्षद राम नारायण कुमावत, जिला परिषद सदस्या विनीता रणव, पूरन सिंह आजाद, विद्याधर गिल, मानिकचंद, पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वर्गीय शीशराम ओला की पुत्रवधू एवं मंत्री बृजेंद्र ओला की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, सुरजीत ओला कमलेश ओला, आकांक्षा ओला और पंचायत समिति सदस्य अमित ओला ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य खलील बुडाना ने किया।

Related Articles

Back to top button