चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

नेत्र एवं बहु-उद्देशीय चिकित्सा शिविर कल

आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय में

सूरजगढ़,[के के गांधी ] कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय में स्व. जुगलकिशोर बरासिया की पावन स्मृति में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नेत्र एवं बहु-उद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे से 2.00 बजे तक होगा। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि शिविर में आरएलजेटी अस्पताल चुड़ेला व बिरला अस्पताल पिलानी के अनुभवी व योग्य चिकित्सक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करण सिंह राठौड़, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. दिनेश, वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मूलसिंह शेखावत, डॉ. हरिसिंह सांखला, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नितु तंवर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. चतुर्भुज सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. डॉ. मुकेश खेतान अपनी सेवाएं देगें। शिविर में रोगियों के लिए कान की मशीन, चश्मा, आंखों का ऑपरेशन, नाक कान व गले, बीपी, शुगर की जांच नि:शुल्क की जाएगी। रोगी आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड व परिचय पत्र की फोटो कॉपी साथ लेकर आवें।
एनएसएस शिविर का समापन –
सूरजगढ़, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव गोपाल बरासिया के मुख्य आतिथ्य मे धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम प्रभारी माया जांगिड़ ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान एनएसएस छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर कॉलेज स्टॉफ व अतिथि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button