Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पुलिस के साथ मारपीट करने वाली सास-बहु गिरफ्तार

रतनगढ़ के कस्बा पड़िहारा में 8 जुलाई 2022 का है मामला

परिवाद की जांच करने गए जवान के साथ हुई थी मारपीट

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] परिवाद की जांच करने गए दो कांस्टेबलों के साथ मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले के अनुसार रतनगढ़ पुलिस में पड़िहारा निवासी चुकीदेवी बावरी ने अपने पुत्र इंद्र बावरी के खिलाफ एक परिवाद पेश किया था। 8 जुलाई 2022 को परिवाद की जांच हेतु कांस्टेबल दिलीपसिंह व राकेश कुमार इंद्र के घर पहुंचे तथा उसे आवाज देकर बाहर बुलाया। इंद्र बावरी अपने घर में बने कमरे से बाहर आया, तो दोनों कांस्टेबल उसके घर की बाखळ में पहुंच गए। पुलिस को देखकर इंद्र गुस्सा हो गया, जिस पर उसके साथ समझाइश करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान इंद्र का भाई पुरखाराम, इंद्र की पत्नी विमला व दादी तुलछादेवी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी व कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया, जिससे कांस्टेबल राकेश के सिर में गंभीर चोट आई तथा खून बहने लगा। दिलीप ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन पुरखाराम लाठी से, विमला पाइप से वार कर रही थी और दादी इन लोगों को मारपीट करने के लिए उकसा रही थी। जैसे-तैसे दोनों पुलिस कर्मी इंद्र के घर से बाहर निकले तथा अस्पताल पहुंचकर राकेश को भर्ती करवाया गया, जहां पर दोनों पुलिस कर्मियों का उपचार करवाया गया। कांस्टेबल दिलीप की रिपोर्ट पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 82 वर्षीय तुलछा देवी व 32 वर्षीय विमला देवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सास-बहु को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं। इस प्रकरण में अन्य आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button