खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] बाढा की ढाणी स्थित संकटमोचन बालाजी मन्दिर में शनिवार देर रात को अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ कर मंदिर में रखा दान पात्र पेट्टी चोरी कर ले गए। चोरों ने दानपात्र पेट्टी में से रूपए निकाल कर उसे मंदिर के पास एक खेत में छोड़ कर चले गए। मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्षदानसिंह शेखावत ने बताया कि रविवार सुबह मन्दिरपुजारी संजय शर्मा पूजा के लिए पहुंचा तो देखा की मन्दिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और मंदिर में रखा हुआ दानपात्र गायब मिला। पुजारी ने ग्रामीणो को मंदिर में चोरी की सूचना दी। सूचना पाकर श्रीरामसिंह,महावीरसिंह, राजेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह,आंशुसिंह, तनुजसिंह सहित कई ग्रामीण मंदिर में जमा हो कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर खेतड़ी डीएसपी वीरेंद्र मीणा व थानाधिकारी किरणसिंह यादव मौके परपहुंच कर ग्रामीणों से चोरी की घटना की जानकारी ली। तनुजसिंह सिंह ने बताया कि दानपात्र मन्दिर से दूर एक खेत में टूटा हुआ मिला जिसमे रखी नगदी गायब थी। इस संबंध में बाढ़ा की ढ़ाणी निवासी दानसिंह शेखावत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दानपात्र से रूपए चुराने का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि दानपात्र में करीब दस हजार रूपए होने का अनुमान है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दानपात्र से रूपए चुराने का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।