झुंझुनूताजा खबर

बढ़ती गर्मी को देखते हुये पेयजल प्रबंधन में जुटा जिला प्रशासन

जिला कलक्टर ने दिए सुचारू पेयजल सुनिश्चित करने के निर्देश

झुंझुनूं, कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति और मौसमी बीमारीयों के नियंत्राण के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर लक्षमण सिंह कुड़ी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुये पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। खराब पड़े ट्यूबवैलों को ठीक करवाया जाये और आवश्यकता होने पर टैंकरों से सप्लाई की व्यवस्था की जाये। उन्होंने 1 अप्रैल से हैंडपंप मरम्मत अभियान आरंभ करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर कुड़ी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति स्त्रातांे पर विद्युत आपूर्ति नियमित रखने एवं पेयजल हेतु प्राप्त होने वाले नये विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से अविलम्ब जारी किया जाए। वहीं मच्छरों पर नियंत्राण के लिए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को एमएलओ के छिड़काव के निर्देश दिए। जिला कलक्टर कुड़ी ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ और एलडीएम रतनलाल वर्मा को अधिक से अधिक ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकिशन यादव, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार वर्मा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता आर.एस. शेखावत, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता शुभकरण सिंह और जिला पीआरओ हिमांशु सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button