बगड़ में महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 जयंती राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मे मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रणजीत चन्देलिया थे। अध्यक्षता मंच अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने की। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्र सिंह शेखावत, प्रधानाचार्य डॉ इन्दु सैनी, चिकित्सा प्रभारी डाॅ जे एस बुडानिया पार्षद सुरेश सैनी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य लालचन्द सैनी,पूर्व प्रधानाचार्य हरफूल सिंह सैनी व पूर्व पार्षद खैराती लाल बुन्देला कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पांजलि से शुरू हुए कार्यक्रम में मंच संरक्षक सतीश सैनी ने स्वागत भाषण तथा अतिथियों का परिचय दिया। कांग्रेस सेवा दल के विनोद बुन्देला,मीडिया प्रभारी नरेश सैनी,दिनेश कायस्थपुरा,मंच कोषाध्यक्ष राधेश्याम सैनी,निदेशक दुर्गादत्त सैनी,सुनील बुन्देला,दयाशंकर सैन,घीसाराम सैनी,आमीन खांन,प्रदीप सैनी,राकेश तंवर,महामंत्री सुभाष सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने दलित और पिछड़े समाज के लिए शिक्षा की अलख जगाई। उनका पूरा जीवन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा। हमें उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलकर अभावग्रस्त और जरूरत मंद लोगो की सेवा करनी चाहिए। महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यो की अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन मंच प्रवक्ता व्याख्याता मुकेश सैनी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहिताश्व सैनी, मामचन्द चांदोलिया,बाबूलाल सैनी,महेन्द्र सिंह राठौड़,प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा,प्रदीप झाझङिया,उम्मेद सिंह,द्वारिका प्रसाद,सुरेश मुन्ना,सुरेन्द्र अन्नपूर्णा सहित मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व राजकीय पीरामल अस्पताल में डॉ जे एस बुडानिया,एडवोकेट महेन्द्र सैनी,मनोज चांदोलिया,गजेन्द्र भाम्बू,बजरंग दल संयोजक बलवीर सैनी,गुगनराम सैनी डॉ इन्दु सैनी,व्याख्याता सुमेर सिंह के सानिध्य में अस्पताल में भर्ती रोगियो को फल वितरण किये गए। डाकघर के पास स्थित बरगद के पेड़ पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये। इस अवसर पर मदन लाल आल्हा,पूर्व पार्षद सुभाष आल्हा,दुर्गादत्त तंवर,बंटी किरोडीवाल सहित मंच सदस्य उपस्थित थे। डॉ जे एस बुडानिया की मांग पर राजकीय पीरामल अस्पताल को मंच द्वारा रेलिंग भेंट की गई। मंच के शिक्षा सचिव प्रदीप कुमार ने आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।