चुरूताजा खबर

विधानसभा आम चुनाव के दौरान कार्मिकों के अवकाश के लिए दिए निर्देश

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव कार्य सुचारू रूप से समय पर सम्पादित करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश के सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं। जारी आदेशानुसार सभी जिलास्तरीय अधिकारियों तथा चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों के अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से स्वीकृत किये जायेंगे। इसके लिए कार्मिक अवकाश प्रार्थना पत्र संबंधित कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से इस कार्यालय को प्रेषित करेंगे जिस पर अवकाश के कारणों के मद्देनजर अवकाश स्वीकृति व अस्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी।

इसी क्रम में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कत्र्तव्यारूढ़ नहीं किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, उनके द्वारा अपरिहार्य कारणों, विशेष परिस्थितियों में आकस्मिक अवकाश चाहे जाने पर संबंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत किया जा सकेगा। अवकाश स्वीकृतकर्ता अधिकारी सम्बन्धित कार्मिक को पाबन्द करेंगे कि यदि उन्हें निर्वाचन कार्य हेतु कर्तव्यारूढ़ किया जाता है तो अवकाश स्वतः ही निरस्त माना जायेगा। अवकाश सम्बन्धी प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से जिला कलेक्ट्रेट की आईआरए शाखा द्वारा किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button