झुंझुनूताजा खबर

खेतड़ी में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर किया हमला

सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर किया ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास

खेतड़ी, झुंझुनूं जिले में खनन माफिया की गुंडागर्दी देखने को मिली। खेतड़ी वन विभाग की टीम पर खेतड़ीनगर थाने के जसरापुर- देवता के पास खनन माफियाओं ने हमला कर दिया और गाड़ी को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही वनकर्मियों को रोंधकर मारने की नियत से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया। इस सम्बंध में खेतड़ीनगर थाने में वन विभाग की तरफ से दो जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया। थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि वन विभाग के वनपाल सत्यवीर सिंह ने ढाणा की ढाणी तन जसरापुर निवासी राजेश व राहुल के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों को जान से मारने का प्रयास, राजकीय वाहन को क्षतिग्रस्त करने सहित रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेंजर विजय कुमार फगेडिय़ा ने बताया कि जसरापुर के पास अवैध खनन कर पत्थरों की ट्रॉली भर कर ले जाने की सूचना मिली थी जिस पर वनपाल नाका सिंघाना व खेतड़ी वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को रोककर कब्जे में लेने लगे तो दो भाइयों राजेश व राहुल पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ढाणा की ढाणी तन जसरापुर ने पहले तो पत्थरों से जानलेवा हमला किया। फिर बिना नंबरों के ट्रैक्टर से वन विभाग के कर्मचारियों पर चढ़ाकर मारने की कोशिश की तथा ट्रैक्टर से सरकारी गाड़ी बोलेरो को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद एक युवक राहुल मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे राजेश को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button