Uncategorizedचुरूताजा खबर

पेड न्यूज पर रहे नजर, बिना अधिप्रमाणन नहीं चलें विज्ञापन

सामान्य पर्यवेक्षक अश्विनी यादव ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ एवं स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण, दिए निर्देश

चूरू, विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान जिले में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अश्विनी यादव ने बुधवार को सूचना केंद्र में संचालित पेड न्यूज एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ तथा केंद्रीय विद्यालय में बने केन्द्रीय विद्यालय में संचालित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण करते हुए यादव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। चुनाव में सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिलें, आदर्श आचार संहिता की ठीक से पालना हो तथा मीडिया पर किया जाने वाला व्यय अभ्यर्थियों के चुनाव खर्चे में शामिल हो, इस लिहाज से विभिन्न माध्यमों में प्रकाशित-प्रसारित राजनैतिक सामग्री का प्रभावी पर्यवेक्षण जरूरी है।

यादव ने कहा कि समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ डिजिटल एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री पर भी समुचित नजर रहे तथा किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की समुचित पालना करें और किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें।

नोडल अधिकारी (मीडिया) सहायक निदेशक कुमार अजय ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज मॉनीटरिंग के लिए प्रतिदिन एमसीएमसी की बैठक की जा रही है। सभी राजनैतिक दलों, मीडियाकर्मियों तथा केबल नेटवर्क संचालकों को पेड न्यूज एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई है।

इस दौरान पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, एपीआरओ मनीष कुमार, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक डॉ. मंगल जाखड़, आईए अभिषेक सरोवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जाकिर हुसैन, अशोक जांगिड़, अनुराग शर्मा, राहुल स्वामी, रामचंद्र गोयल, मंगेज सिंह, नरेन्द्र सिंह, नरपत सिंह, कालूराम चौबे आदि मौजूद रहे।

स्ट्राँग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इससे पूर्व पर्यवेक्षक यादव ने जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में संचालित ईवीएम स्ट्राँग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए। पर्यवेक्षक यादव ने निरीक्षण के दौरान ईवीएम की सुरक्षा एवं निगरानी, ईवीएम वितरण व संग्रहण, सीसीटीवी मॉनीटरिंग व आंगतुकों के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व ईवीएम रवानगी और मतदान के बाद ईवीएम का संग्रहण करते समय सख्त सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। स्ट्राँग रूम की नियमित एवं प्रभावी सीसीटीवी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो एवं आगन्तुकों के लिए रजिस्टर मैंटेन किए जाएं। निरीक्षण के दौरान चूरू रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार ने स्ट्राँग रूम व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button