झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में न्यू इण्डियन पब्लिक सीनियर सै स्कूल में राजस्थान दिवस मनाया

 जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड स्थित न्यू इण्डियन पब्लिक सीनियर सै स्कूल में राजस्थान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शैक्षिक प्रबंधक महावीर सिंह कड़वासरा, अंग्रेजी माध्यम प्रधानाचार्या सुनीता सैनी, सहनिदेशक मनेश मील के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा अपने विचारों व भावों से सम्पूर्ण राजस्थान की झलक दिखा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता सैनी ने की। महावीर सिंह कड़वासरा ने छात्र-छात्राओं को राजस्थान की संस्कृति, इतिहास तथा इनके आदर्शो से अवगत कराते हुए सदमार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी। अध्यक्षा ने कार्यक्रम का समापन व अध्यक्षीय भाषण देते हिए कहा कि राजस्थान की संस्कृति में उच्च आदर्शो व भावों वाली है। वीर प्रसूता धरा रही है, हमें उच्च आदर्शो, संस्कारों का अनुसरण कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका प्रिया कुमारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button