झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

गोरीर में निर्माणाधीन सड़क पर ग्रामीणों का हंगामा

गोरीर में बस स्टैंड से किशोरी के घर तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आरआईडीएफ योजना के तहत 40लाख रूपए की लागत से 600 मीटर की सीसी सड़क बन रही थी। ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है यह सड़क गोरीर में पानी निकासी का एकमात्र रास्ता है काफी दिनों के बाद यह सड़क बनाई जा रही है लेकिन मापदंडों की पालना नहीं की जा रही है सड़क में घटिया निर्माण सामग्री काम में ली जा रही है। 8 इंची मोटाई की सड़क बनानी थी लेकिन इसकी मोटाई भी कम है तथा नीचे वापसी में जो रोङी डाली जा गई है उसमे न तो सिमेन्ट मिलाई गई और न ही उसकी कोई कुटाई की गई है जिससे सड़क की क्वालिटी घटिया है यह कुछ ही दिनों में टूट जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की क्वालिटी सुधार कर तथा वापसी की कुटाई करके दोबारा सड़क बनाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button