चुरूताजा खबर

कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का तैयार करें सम्पूर्ण विवरण – नायक

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग की घर-घर सर्वे टीमों को दिये निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज गुरुवार को राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा सहयोगिनी, एएनएम एवं चिकित्सकों की टीमों केा घर-घर सर्वे अभियान को लेकर बारीकियां बताईं और जरूरी निर्देश दिए। जिला कलक्टर नायक ने अस्पताल पार्क में आयोजित एएनएम व आशा सहयोगिनी तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में उन्होंने सोशल डिस्टेंस के बारे में भी बताया और कहा कि सर्वे अभियान के तहत कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का संपूर्ण विवरण तैयार करें। उन्होंने टीमों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ भी करीब आधे घंटे तक चर्चा की तथा पूछे जाने वाले प्रश्नों एवं सभी बिन्दुओं पर सिलसिलेवार विवरण लेने के लिये कहा। उन्होंने पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जानकारी के लिये बनाये गये फ्लो चार्ट के बारे में जानकारी और कहा कि सर्वे अभियान के दौरान लोगों को आवश्यक जागरुकता संबंधी जानकारी भी दें। उन्होंने राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय के डॉ. एच.एफ. गौरी से भी इस संबंध में चर्चा कर फीडबैक लिया और निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से किये जा रहे सर्वे अभियान व प्रभावित क्षेत्रों की भी जानकारी ली। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील जांदू ने टीमों को घर-घर सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या, बाहर से आये व्यक्तियों की जानकारी तथा जमात से आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जानकारी लेकर सर्वे पत्र में इंद्राज करने के निर्देश दिये। उन्होंने जमात में आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी लेकर स्क्रीनिंग करवाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button