चिकित्साताजा खबरसीकर

दवा योजना और जांच योजना में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने प्रशिक्षण में आए चिकित्सकों को दिए दवाइयां की खरीद करने के निर्देश

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर चिकित्सकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री निरोगी निशुल्क राजस्थान योजना के तहत अस्पतालों में आमजन को बेहतरीन सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए सभी चिकित्सा संस्थानों को दवाइयां खरीदने के लिए बजट जिला मुख्यालय से दे दिया गया है। इस राशि का उपयोग करते हुए सभी चिकित्सक आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिन दवाइयां की आवश्यकता है वे तुरन्त खरीद लें। इसके अलावा मुख्यमंत्री जांच योजना के तहत अस्पताल में आने वाले रोगियों की जांचें भी करवाए। इससे जिले की रैकिंक पर भी असर पड़ता है। साथ ही अस्पताल में सुबह के समय ओपीडी में आने वाले रोगियों की पर्चियां जल्द से जल्द ई औषधि साफटवेयर में दर्ज करवाए ताकि रैकिंग में भी सुधार हो सके। इस मौके पर उन्होंने कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ हर्षल चैधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजीव ढाका ने वर्ष 2020-21 व 2021-22 के विजेता संस्थानों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक लेखा अधिकारी डाॅ बजरंग सिंह बगडिया, सांख्यिकी अधिकारी केशरदेव, एपीडेमियोलाॅजिस्ट डाॅ अम्बिका प्रसाद जांगिड, डीपीएम प्रकाश गहलोत, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया, जिला आईईसी समन्वयक कमल गहलोत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button