अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – विवाहिता की आत्महत्या प्रकरण : मलसीसर निवासी पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मलसीसर के मजिद की रिपोर्ट पर हुआ मामला दर्ज

रिपोर्ट में लिखा – दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, पुलिस ने करवाया शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर की गुर्जरों की ढ़ाणी में 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण में सोमवार को पुलिस में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मृतका के पिता मलसीसर निवासी 59 वर्षीय मजिद तेली की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि उसकी बेटी अफसाना का निकाह 25 अक्टूबर 2021 को गुर्जरों की ढाणी निवासी तालीब के साथ हुआ था। शादी में हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था। लेकिन कम दहेज व रुपए लाने की बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। जब उक्त बात विवाहिता ने अपने परिजनों को बताई, तो उन्होंने ससुरालपक्ष के लोगों से समझाइश की। लेकिन उक्त लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया तथा पति तालिब व विवाहिता की सास जाहीदा अपने पीहर पक्ष के लोगों के उकसाने पर उसके साथ मारपीट करते। विवाहिता ने पांच व छह अगस्त को फोन पर पिता को उसके साथ मारपीट करने की बात कहते हुए बताया कि उक्त लोग उसकी कभी भी हत्या कर सकते हैं, यहां से ले जाओ। जिस पर पिता ने महाराष्ट्र के भिवंडी में होने की बात कहते हुए 10-15 दिन में आने को कहा। लेकिन सात अगस्त की शाम को उसकी मौत की सूचना मिली। परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि शव को ससुरालपक्ष के लोगों ने पुलिस के आने से पहले ही फंदे से उतार लिया। पुलिस ने दहेज हत्या व प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button