रतन शहर रेलवे स्टेशन पर पिछले एक महिने से धरने पर है ग्रामीण
झुंझुनू, जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधा जन संघर्ष समिति के तत्वावधान में पिछले 1 महीने से धरना प्रदर्शन जारी है साथ ही कल तक 19 दिन क्रमिक अनशन को पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक रेलवे प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। वहीं क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से ओलों के साथ बारिश भी हो रही है लेकिन बावजूद इसके बारिश की मार ओलों की बौछार में भी ग्रामीण रतन शहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर महीने भर से डटे हुए हैं तो प्रश्न उठता है कि आखिर कब सुनेगी सरकार। वही आज 6 मार्च से समिति के प्रताप राम सैनी, आबिद तंवर, शाहरुख़ मनियार, जगदीश सांखला एवं बरकत अली अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ चुके हैं। भले ही ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया टेंट बारिश की मार और ओलों की बौछार से उड़ गया हो लेकिन नजदीक ही एक भवन के बरामदे में अनशनकारी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। क्षेत्र के लोगो में इस बात को लेकर आक्रोश भी है कि उनका नुमाइंदा जिनकी दिल्ली में सरकार भी है, के होते हुए भी उनको महीने भर से अनशन पर बैठना पड़ा है वही मांग की सुनवाई नहीं होने पर रेल सुविधा जन संघर्ष समिति को आमरण अनशन पर बैठने का कठोर फैसला भी लेना पड़ा है। संघर्ष समिति के लोगो का कहना है कि जब तक रतन शहर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा चाहे उन्हें अपनी जान की बजी ही क्यों न लगानी पड़े।