एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार
रींगस [अरविन्द कुमार ] पुलिस द्वारा बेरोजगारों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर सवा दो करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी को आंध्रप्रदेश के गुंटूर जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार किया गया। हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि 20 फरवरी 2020 को अतुल पुत्र रामप्रताप पूनिया निवासी राजगढ़ चूरू द्वारा दर्ज करवाए गए सवा दो करोड़ की ठगी के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए आरोपी जैना अमूल्य कुमार (41) पुत्र दौतरी जैना निवासी तालागढ़ कोरर्ई मंडल जिला जाजीपुर उड़ीसा हाल निवास कोलकाता पश्चिम बंगाल को आंध्र प्रदेश राज्य के गुंटूर जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार कर रींगस थाने लाया गया। गुंटूर जेल में आरोपी जैना अमुल्य कुमार नालापाडु थाने में दर्ज ठगी के प्रकरण में जेल काट रहा था। गौरतलब है कि इसी मामले में एक आरोपी हसीबुर रहमान पुत्र जब्बर शेख को पुलिस द्वारा जामियानगर दिल्ली से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।दोनों आरोपियों पर परिवादी अतुल पूनिया व उसके करीब 30 साथियों से रेलवे में टीसी, गार्ड आदि पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप था आरोपियों द्वारा रेलवे के उच्चाधिकारियों से सांठगांठ कर ठगी पीड़ित बेरोजगारों को करीब 6 महीने तक ट्रेनिंग करवाई इतना ही नहीं पीड़ितों को 2 महीने की तनख्वाह भी दी गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी द्वारा जांच करते हुए टीम गठित की गई जिसमें श्रीमाधोपुर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर गिरधारी लाल, रींगस थाने के हेडकांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल व कांस्टेबल हेतराम को शामिल किया गया।