झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पानी की किल्लत को लेकर सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू जिला कलेक्टर को

शहर में पानी की समस्या कम होने का नाम नही ले रही है। गुरूवार को भी पानी की समस्या को लेकर वार्ड पाषर्दो के नेतृत्व में वार्डवासियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की शहर के वार्ड न. 2, 34, 35 में मौहल्ला चैजारान, खत्रीयान, खौरा में पिछले एक माह से पानी की बहुत ज्यादा किल्लत हो रही है। पिछले तीन दिन से इन क्षेत्रो में एक बार भी पानी नहीं आया है जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वार्ड पाषर्दो ने आरोप लगाया है की जिम्मेदार अधिकारी को पानी सुचारू रूप से देने के लिए कहते है तो वह धमकी देकर कहते है की आप लोग मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते चाहे किसी के पास भी जाओ। वार्ड पार्षदो ने बताया की 6 मई से रमजान का महिना शुरू होने वाला है पानी की सप्लाई नही होने राजेदारो को काफी परेशानियो का सामना करना पड सकता है। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि इकराम भाटी, प्रतिपक्ष नेता जुल्फीकार खोखर, पार्षद समीम बानो, मेमूना सहित वार्डवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button