चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में अम्बेडकर जंयती पर मेगा शिविर का आयोजन कल

शनिवार को बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अम्बेडर भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन कृत्रिम अंग/उपकरण मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क उपकरण (ट्राई-साईकिल, व्हील चैयर, बैंशाखी, श्रवण यंत्रा, ब्लाईड स्टिक आदि) वितरित किये जायेगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्रा भी तैयार करवाये जायेगे, चिकित्सा विभाग द्वारा निःशक्त प्रमाण पत्रा, रोड़वेज विभाग द्वारा बस पास, रोजगार विभाग द्वारा बस पास के आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेगे। इस शिविर में विभिन्न योजनाओं आस्था कार्ड, स्वरोजगार योजना, दिव्यांग छात्रावृति, सुखद विवाह, बस पास, निःशक्तता प्रमाण पत्रा का लाभ प्राप्त कर सकते है। जो दिव्यांग योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है वे अपने साथ आय प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र, आधार, भामाशाह, राशन कार्डप्रति एवं फोटो इत्यादि आवश्यक रूप से साथ लानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button