कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने की
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के सिंघाना, पचेरी और कुहाड़वास मंडलों की वर्चुअल बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में रतनगढ़ के विधायक अभिनेष महर्षि ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत आमजन को मिलने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विधायक महर्षि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता के कारण ही आज दुनिया में भारत का सम्मान बढा है और दुनिया भारत की ताकत का लोहा मानने लगी है। बैठक में बोलते हुए सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो केवल सियासत नहीं करती बल्कि उसके साथ साथ जन सरोकार के कार्य भी करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, कुहाड़वास मंडल अध्यक्ष महेन्द्र जांगिड़, सिंघाना मंडल अध्यक्ष विनोद भाटी, पचेरी मंडल अध्यक्ष सतवीर दौराता , विकास सैनी , सुरेन्द्र मेघवाल, अनिल भूरीवास सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में जिला संयोजक संजय मोरवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात रहे कि भारतीय चीन सीमा पर गलवान घाटी में कायरता पूर्वक तरीके से चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय वीर जवानों पर किए हमले में शहीद हुए 20 जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए गुरूवार, शुक्रवार 18 व 19 जून को भाजपा ने अपनी समस्त वर्चुअल जन-संवाद रैलियों को निरस्त रखा था।