चुरूताजा खबरशिक्षा

डीआरटी बैच के विद्यार्थियों ने रेहाना रियाज को सौंपा ज्ञापन

डीआरटी 2018-19 बैच के विद्यार्थियों ने

चूरू, डीआरटी रिजल्ट में हुए अन्याय को लेकर डीआरटी 2018-19 बैच के विद्यार्थियों ने मंगलवार को राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज को ज्ञापन सौंपा। डीआरटी बैच की विद्यार्थी सोनम वर्मा ने बताया कि 2 साल में कम्पलीट होने वाले कोर्स में 5 साल लग रहे हैं और 5 साल लगाने के बावजूद प्रेक्टिकल रिजल्ट में 600 में से 400 बच्चों को फेल कर दिया, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रेक्टिकल में खाली रिकॉर्ड के ही 50 अंक होते हैं। विद्यार्थियों द्वारा फाईल जमा करवाने के बाद भी रिकॉर्ड के नंबर नहीं दिये बल्कि मौखिक परीक्षा व लिखित प्रश्न के अंक दिये गये। उन बच्चों को 20-30 अंक देकर फेल कर दिया, जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा में प्रथम डिवीजन से उत्तीर्ण हैं। जानकारी के अनुसार अभी सहायक रेडियोग्रफर की भर्ती के फॉर्म जमा होने होने वाले हैं। अगर इस प्रेक्टिकल का पुनः मूल्यांकन या दुबारा प्रेक्टिकल करवाकर रिजल्ट 15 जनवरी से पहले दुबारा जारी नहीं हुआ तो डीआरटी 2018-19 बैच के बच्चे सरकार द्वार की जा रही इस भर्ती से वंचित रह जायेंगे। इनका भविष्य 5 साल देने के बाद भी अंधकारमय हो जाएगा। विद्यार्थियों ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए और जल्द से जल्द पुनः मूल्यांकन या दुबारा प्रेक्टिकल करवाकर 15 जनवरी से पहले पूर्ण किया जाए ताकि ये विद्यार्थी इस भर्ती में शामिल हो सकें।

Related Articles

Back to top button