मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
झुंझुनूं, मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय मे जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई मे मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का जो स्वप्न डॉ मुखर्जी ने देखा था उसे प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूर्ण किया और आज कश्मीर में भारतीय संविधान पूर्ण रूप से लागू हो गया है। डॉ मुखर्जी की जयंती पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नाथ जी के टीले पर पौधारोपण भी किया गया तथा टीले के महंत औमनाथ महाराज के सानिध्य में जिलाध्यक्ष सहित भा पा कार्यकर्ताओं ने दस पौधे भी लगाये। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा , जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया, डॉ सुमन कुलहरी, बगड़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, राकेश शर्मा बगड़, दिलीप सैनी, महेंद्र सोनी, पुरुषोत्तम सैनी, सुभाष मावंडिया, मूलचंद झाझङिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोशल डिसटेसिंग का पूर्ण रूप से पालना किया गया।