राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि बनने पर
झुंझुनू, आज भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा सांसद नरेन्द्र खीचड़ व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने नव निर्वाचित भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि भाजपा नेता विशम्भर पूनिया का अभिनन्दन किया गया। अतिथियो के रूप में भाजपा जिला महामन्त्री राजेंद्र भाम्बू, जिला महामन्त्री विकास शर्मा, जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा, भाजपा नेता दिनेश धाबाई, भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया रहे । सबसे पहले सभी अतिथितियो ने भारत माँ के चित्र पर दीप प्रज्जवल्लन करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया । उसके बाद सांसद नरेन्द्र खीचड़ व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने नव निर्वाचित भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि भाजपा नेता विशम्भर पूनिया का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया । सांसद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की यह भाजपा की ही देन है की हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम करती है और मेरे लिए हर्ष की बात है की अब दिल्ली में जनता की बात मैं रखूँगा साथ ही कार्यकर्ताओ के मन की बात विशम्भर पूनिया रखेंगे । भाजपा नेता दिनेश धाभाई ने कहा आज का दिन हम सभी के लिए विशेष और प्रेरणादायी है की हमेशा हमारे बीच रहने वाले विशम्भर पूनिया को ऐसा दायित्व मिला है । भाजपा जिला महामन्त्री राजेन्द्र भाम्बू ने कहा की हम सभी का समय समय पर मार्गदर्शन करने वाले ऐसे विशम्भर पूनिया को इतना बड़ा दायित्व दिया जाना सारे झुंझुनू के लिए गौरव की बात है । भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया ने कहा अब विशम्भर पूनिया का दायित्व और बढ़ गया है सबको साथ लेकर आने वाले पंचायती चुनावो में भाजपा का परचम लहराये। भाजपा जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा ने कहा हमेशा छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सहयोग करने वाले विशम्भर पूनिया को दायित्व देने पर प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया । भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है मेरे जिलाध्यक्ष रहते हम सभी का हमेशा मार्गदर्शन करने विशम्भर भाई साहब को प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने इतना बड़ा दायित्व दिया इसके लिए हम सभी झुंझुनू जिले के कार्यकर्ता उनका आभार जताते है । नव निर्वाचित भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विशम्भर पूनिया ने ह्रदय से सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद देते हुए कहा आज आप सभी ने जितना स्नेह मुझे दिया मैं उसका ऋणी रहूँगा साथ ही मैंने हमेशा आम कार्यकर्ता के लिए हमेशा संघर्ष किया और आगे भी किसी भी समय मेरे आवश्यकता होगी मैं कन्धे से कन्धा मिलाकर हमेशा कार्यकर्ता के साथ खड़ा मिलूंगा । कार्यक्रम में भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया ने शाल और मिठाई भेंट कर पूनिया का स्वागत किया, इसी तरह ब्राह्मण समाज झुंझुनू की तरफ उमाशंकर महमिया, प्रदीप शर्मा बगड़, राजेन्द्र जोशी, पुरुषोत्तम खाजपुरीया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, मण्डल अध्यक्ष गणेश तिवाड़ी ने भी माला और गौ माता का प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में किसान मो प्रदेश मंत्री शीशराम राजौरिया, किसान मो प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह बड़ागांव, किसान मो संयोजक सरजीत चौधरी, जिला मंत्री अरुणा सिहाग, राजकुमार जांगिड़, महिपाल सरपंच, जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, महेंद्र सैनी, श्योपाल पायल, सरोज श्योराण, ओमप्रकाश जांगिड़, नवल खंडेलिया, विजय शंकर जोशी, अधिवक्ता हनुमान सिंह महला, अधिवक्ता अशोक शर्मा, विजेन्द्र हठवाल,हितेन्द्र पचार, राजेंद्र ठेकेदार, होशियार सिंह पचार, कमल अग्रवाल, मेजर जयराम , कमलकांत अग्रवाल, अजय तिवाड़ी, रंगलाल स्वामी, गणेश सिंह बाकरा, बगड़ नगरपालिका उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह, मण्डल अध्यक्ष इन्द्राज सैनी, राजेंद्र मालसार, महेंद्र , केप्टन गोपीचंद जांगिड़, राकेश डारा, देशराज चारणवास, विनोद झाझड़िया, मो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष असगर पहाड़ियांन, फारूक मंडेलिया, सतवीर डारा, रमन सिंह, कृष्ण गवड़िया, शक्ति सिंह शेखावत, सुभाष सैनी मावंडिया पुरषोत्तम बगड़ सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।