झुंझुनूताजा खबरराजनीति

गहलोत सरकार के खिलाफ कल निकाला जाएगा कैंडल मार्च

शौर्य चक्र विजेता विकास धाकड़ ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

झुंझुनू, आज विकास जाखड़ के आमरण अनशन को 11वां दिन है। आज उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान में भर्तियों में चल रहे महाघोटाले को लेकर पिछले ग्यारह दिनों से आमरण अनशन पर बैठे है। विकास जाखड़ ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार युवाओं और बेरोजगारों की आवाज को कुचलना चाहती है।जिसका उदाहरण शांतिपूर्वक अपने गांव में धरना दे रहे और अनशन पर बैठे लोगों को जबरदस्ती प्रशासन के द्वारा उठा लिया गया और महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई।गरीब व्यक्ति का टेंट उखाड़ दिया और फाड़ दिया गया। राज्य की गहलोत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है जिसके खिलाफ 26 जनवरी को प्रदेशभर में एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन और रैली राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ किया गया जिसमे प्रदेशभर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। आंदोलन को और तेज करने के लिए विकास जाखड़ ने बताया कि कल शाम 28 जनवरी को प्रदेशभर में गहलोत सरकार के खिलाफ युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा।गांव-गांव,शहर शहर में कैंडल मार्च/मोबाइल फ्लैशलाइट से निकाल कर गहलोत सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की जायेगी। झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

Related Articles

Back to top button