ताजा खबरसीकर

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

बैठक में सड़क, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, कृषि सहित अन्य बिन्दुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा वार्षिक कार्य योजना 2023—24 में 66200 कार्यों के लिए 229002 लाख रूपये की राशि का सर्वसम्मति से किया गया अनुमोदन

सीकर, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा वार्षिक कार्य योजना 2023—24 में 66200 कार्यों के लिए 229002 लाख रूपये की राशि का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा कि विभागीय अधिकारी बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों का निस्तारण करते हुए सम्पूर्ण जानकारी व पालना रिपोर्ट के साथ बैठक में आना सुनिश्चित करें ताकि सदस्यों द्वारा मांगी गई जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके। अध्यक्ष धायल ने लंपी महामारी में बड़ी संख्या में गोवंश की मृत्यु की ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट बनाकर सभी सदस्यों तक पहुंचाने तथा फसल खराबे का मुवावजा कास्तगारों को जल्द से जल्द दिलवाने, कृषि कनेक्शन से वंचित रह रहे किसानों को जल्द कृषि कनेक्शन जारी करने, गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने, जिले में खराब गुणवत्ता की सड़क निर्माण तथा संबंधित मुद्दों पर कार्यवाही कर अधिक प्रगति हासिल करने के लिए विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान सदन में जिला परिषद की निजी आय बढ़ाने, सीईओ एवं एसीईओ जिला परिषद के लिए नया विभागीय वाहन की खरीद करने, कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था में सुधार करने, एसके महाविद्यालय में एसके हॉस्पिटल की बिल्डिंग का मलबा डालने, ग्रीष्म ऋतु में जिले के सभी क्षेत्रों में पानी की नियमित सप्लाई करने, जर्जर अवस्था में चल रही सरकारी विद्यालयों की बिल्डिंग की मरम्मत करवाने, जल जीवन मिशन के तहत अधिक से अधिक कनेक्शन जारी करने, खराब गुणवत्ता की सड़क बनाने वाले सड़क ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने या ब्लैकलिस्ट करने, कृषि विभाग की योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से विचार—विमर्श किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बैठक में बताया कि सदन में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों को संबंधित विभागों के अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यों को चिन्हित कर ग्राम सभाओं, पंचायत समिति की बैठकों के माध्यम से पारित प्रस्ताव के अनुमोदन के संबंध में बैठक आयोजित कर उस प्लॉन का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने बताया कि पानी, बिजली, सड़क, रोजगार आदि के मुद्दे थे उनसे संबंधित निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए है। योजना में सामुदायिक प्रकृति के कार्य, व्यक्तिगत लाभ से संबंधित कार्यों को शामिल किया गया है। बैठक में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, पुलिस अधीक्षक करन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, एसीईओ प्रतिभा सहित जनप्रतिनिधिगण जिला स्तरीय अधिकारी, विकास अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button