झुंझुनूताजा खबर

श्री गोपाल गौशाला लगा रही है चार हजार फलों के पौधे

मंड्रेला रोड स्थित ढहर के खेत में

झुंझुनू, मंड्रेला रोड स्थित ढहर के खेत में श्री गोपाल गौशाला द्वारा चार हजार फलों के पौधे लगाए जा रहे हैं। आज बुधवार अपराह्न 2:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस जयपुर के प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र , सह प्रांत प्रचारक बाबूलाल , प्रांत वरिष्ठ प्रोढ शाखा प्रमुख सत्यनारायण , चिड़ावा जिला संघचालक अशोक सिंह , सह विभाग कार्यवाह मान सिंह , झुंझुनू विभाग प्रचारक सतीश सहित अन्य आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने इस जगह का अवलोकन कर मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि गोपाल गौशाला द्वारा गौ संवर्धन में तो विशेष एवं सराहनीय कार्य किया ही जा रहा है अपितु अब पर्यावरण की दृष्टि से इस जगह को समतल करके चार हजार फलों के पौधे लगाया जाना अभूतपूर्व एवं अनुकरणीय कार्य है इन फलों के पौधे लगने के उपरांत निश्चय ही इस की आय से गौशाला आत्मनिर्भर बन सकेगी। सभी उपस्थित जन ने अपने हाथों से कुछ फलदार पौधे भी लगाएं इस अवसर पर गौशाला प्रबंध समिति के सचिव सुभाष चंद्र क्यामसरिया, दिनेश ढडारिया, पुनीत क्यामसरिया एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित अन्य जन भी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए गौशाला प्रबंध समिति के सचिव सुभाष चंद्र क्यामसरिया ने बताया कि उक्त 11 हेक्टयर (110 बीघा) जमीन झुन्झुनू के सेठ श्री मक्खन लाल खेतान द्वारा दान की हुई है। जिसके की चारो तरफ की बाउंड्री वॉल सेठ बजरंग लाल सोलानेवाला की तरफ से बनाई गई है। इसमे ट्यूबवेल केदार रानासरिया के आर्थिक सहयोग से बनाया गया है। अब गोशाला द्वारा 1 नया ट्यूबवेल बना कर बिजली का कनेक्शन करवा कर पूरी जमीन की लेवलिंग व छह छह बीघा के 17 बाड़े बनवा कर विभिन्न प्रकार के फलों के वृक्ष लगाए जा रहे है। इस उम्मीद से की भविष्य में गोशाला को इस जमीन से अच्छी आर्थिक मदद मिल सकेगी। लगाए जा रहे चार हजार फलदार पौधों में बील, जामुन, अनार, नींबू, किन्नू, मौसम्मी, अंजीर, आम, सहतूत, फ़ालसा , अमरूद , चीकू एवं बेर आदी के अलावा चंदन, मालाबार नीम आदि के वृक्ष भी लगाए जाएंगे। सभी पौधे लगभग 2 साल बाद फल देने प्रारंभ कर देंगे। उन्होंने बताया कि प्रति फलों के वृक्ष से 1,100/- रुपये की सहयोग राशि गौ भक्तों से अपेक्षित की गई है। सभी गोभक्तो से निवेदन है कि अधिक से अधिक सहयोग कर गोशाला की उन्नति में सहयोग करे।

Related Articles

Back to top button