चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

कोरोना महामारी के दौर में

झुंझुनू, आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन झुंझुनू द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सत्यवान मेहरा रहे। रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ और रक्तदान करने वाले सभी को मोमेंटो संविधान की प्रतियां भेंट की गई। इस मौके पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी होने कारण हमारी टीम ने रक्तदान शिविर करने का निश्चय किया। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला महासचिव अंसार मुजतर ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। बी. डी. के. हॉस्पिटल झुन्झुनूं की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर भीम आर्मी महिला विंग अध्यक्ष मधु खन्ना, जिला उपाध्यक्ष विक्की जाजोरिया,नगर अध्यक्ष प्रदीप चंदेल, सुभाष बुनकर , प्रदीप कनवा, जिला सचिव राज फुलवा, ओमप्रकाश बाकोलिया,सुनील मार्शल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल किरोड़ीवाल , नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष हवासिंह काला, मंडावा तहसील अध्यक्ष पवन गरबा, झुंझुनूं तहसील अध्यक्ष संगीत गोठवाल, मनीष महीच, राहुल डाबरी, अरविंद सनिया, विकास आलाहा, साजिद खान आदि मौजूद रहे। वही झुंझुनूं की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला महासचिव के पद पर अंसार मुज़तर को नियुक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button