चुरूताजा खबर

भीम आर्मी के आह्वान पर चूरू शहर के बाजार रहे बंद

रैली भी निकाली

चूरू जिले के सरदारशहर थाने में चोरी के आरोपी की संदिग्ध मौत व उसकी भाभी के साथ मारपीट तथा कथित दुष्कर्म के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को भीम आर्मी के आह्वान पर शहर के बाजार बंद रहे। सुबह इंद्रमणी पार्क में एकत्रित हुए भीम आर्मी सहित अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग रैली के रूप में रवाना हुए। जो नारी के सम्मान में, भीम आर्मी मैदान में आदि नारे लगाते हुए गढ़, सुभाष चौक, नई सडक़ होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां काफी देर तक प्रदर्शन के बाद कलेक्टर व एसपी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। बंद के दौरान अल सुबह से ही सारे बाजार बंद रहे। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐहतियात के तौर पर बाजार में पुलिस व आरएसी के जवान तैनात रहे। गौरतलब है कि गत 16 जुलाई को भीम आर्मी के मुख्य चंद्रशेखर रावण ने चूरू में प्रदर्शन के दौरान एक अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया था।

Related Articles

Back to top button