ताजा खबरसीकर

भीम आर्मी टीम सीकर ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

महात्मा गांधी नरेगा में 200 दिन के व ₹20 औजार भत्ता दिए जाने के संबंध में

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] भीम आर्मी टीम सीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि महात्मा गांधी नरेगा में 200 दिन के व ₹20 औजार भत्ता दिए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सीकर श्याम लाल मेघवाल संजू मूंडरू ने बताया कि कोविड-19 से हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लड़ रही है। इस महामारी की वजह से लोग प्रवास पर रहकर काम कर रहे हैं उसमें अधिकतर अपने घर लौट आए हैं। राजस्थान में ऐसे लौटने वालों की संख्या 15 लाख से भी अधिक है। ग्रामीण क्षेत्र में इन लोगों के पास महात्मा गांधी नरेगा के अलावा काम का कोई विकल्प नहीं है। राजस्थान में अभी 50 लाख से अधिक मजदूर प्रतिदिन काम कर रहे हैं, इनमें अधिकतर 100 दिन इस माह के अंत तक या अगले माह महत्वपूर्ण कर लेंगे इसके बाद उनके पास कोई काम नहीं रहेगा और इस वित्तीय वर्ष के 8 महीने बाकी हैं संकट की इस घड़ी में महात्मा गांधी नरेगा देश की अर्थव्यवस्था और गरीब के लिए जीवनदायी साबित हुआ है। भीम आर्मी महासचिव राहुल देव व अमित वर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा में 100 दिन अतिरिक्त दिन दिए जाने की सख्त आवश्यकता है। इसी के साथ मजदूरों के औजार भत्ता भी दिया जाए व 100 दिनों की संख्या से बढ़ाकर 200 दिन किए जाने और मजदूरों को प्रतिदिन ₹20 प्रतिदिन औजारों को भत्ता के रूप में दिए जाने के लिए इस संकट की घड़ी में थोड़ी राहत मिल सकती है ।

Related Articles

Back to top button