चुरूताजा खबर

चुरू में मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाकर वाहनों के आवागमन के लिए होगी कारगर व्यवस्था

जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रभावी प्रयास किये जायेंगे ताकि आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाया जाकर वाहन आवागमन की कारगर व्यवस्था की जायेगी तथा जिले में संभावित दुर्घटना क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर सूचना पट्ट लगाए जायेंगे। उन्होंने चूरू नगर परिषद आयुक्त भंवरलाल सोनी को निर्देशित किया कि वे शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर कड़ी कार्यवाही अमल में लावें तथा नगर परिषद में क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहर स्थित बस स्टैण्डों पर सुलभ शौचालय एवं पेयजल की सुचारू व्यवस्था करें ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में अवैध वाहन एवं वाहन संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें तथा पुलिस के सहयोग से हैलमेट एवं सीट बैल्ट उपयोग नहीं करने वाले एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर कारगर कार्यवाही करें। उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए अधिकारियों से कहा कि वे निरंतर अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, नेशनल हाई-वे, नगरपरिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस अधिकारी सहित ऑटो एवं बस यूनियन के पदाधिकारी, रणवीर सिंह, असगर अली, मुकेश जांगिड, मो.शरीफ तथा समिति से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button