झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ के नवलड़ी ग्राम में न्याय आपके द्वार शिविर में राजस्व मंत्री ने की शिरकत

 राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार ने राजस्व लोक अदालत न्याय आपके के माध्यम से जनता को अदालती मामलों में राहत देने का जो नवाचार किया है वह किसानों के लिये बहुत कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आपसी समझाइश से भी किसानों को राजस्व मुकदमों से राहत मिली है।  चौधरी शुक्रवार को नवलगढ़ पंचायत समिति के नवलड़ी ग्राम के अटल सेवा केन्द्र में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुकदमों में राहत मिलने से किसानों की आर्थिक हालत में भी सुधार हुआ है, वरना उसका अधिकांश समय अदालतों के च€कर काटते काटते ही बीत जाता है।  राजस्व मंत्री ने मुख्य मंत्री  वसुंधरा राजे की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसानों की हितेषी एवं जन कल्याण कारी सरकार ने ही प्रदेश के हर व्यक्ति के लिये ऐसे नवाचार किये हैं जिससे कि सभी वर्गो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो या मुद्रा योजना सभी वर्गों के लिये लाभकारी है। आम जनता को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये जागरूक होने की जरूरत है।  चौधरी ने राजस्व मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्य€त करते हुए कहा कि राजस्व मंडल ने 10 हजार ग्राम पंचायतों में ई-मित्र प्लस कियोस्कों के माध्यम से 917 न्यायालयों में दर्ज उनके मुकदमों के फैसलों की नकलें स्थानीय स्तर पर ही मिल जायेंगी। उन्होंने बताया कि इन ई-मित्रों कियोस्कों के माध्यम से सरकार ने दस हजार लोगों को रोजगार भी उपलŽध करवाया है।
उन्होंने 11 जिलों में सेटेलाइट सर्वे का कार्य शुरू हो गया है तथा शेष जिलों के लिये भी शीघ्र स्वीकृति मिलने के आसार है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को न्याय आपके द्वार अभियान का लाभ लेना चाहिये, जिससे कि उसे अदालतों की च€कर काटने से मुक्ति मिल जाये। उन्होंने नवलड़ी में ई-मित्र कियोस्क का विधिवत लोकार्पण भी किया। इससे पूर्व उन्होंने लोगों को उनकी भूमि के पट्टे 21गैस कने€श एवं 3 विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साईकिले भी वितकिरत की। इस अवसर पर राजस्व मण्डल अजमेर के अध्यक्ष वी.श्रीनिवास, राजस्व मण्डल सदस्य इन्द्रसिंह राव, जिला कल€टर दिनेश कुमार यादव, राजस्व अपील अधिकारी बी.एल. मेहरडा, अतिरि€त जिला कल€टर मुन्नीराम बागडिया, एसडीएम अल्का विश्नोई, तहसीलदार दमयंती कंवर सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button