चुरूताजा खबर

भीषण गर्मी में गौ माता की सेवा के लिए तत्पर हुए शहरवासी

बिलिये रखवाने एवं उन्हें भरवाने की ली जिम्मेदारी

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] स्थानीय गौशाला समिति व्यापार एवं उद्योग मण्डल तथा रोटरी क्लब सरदारशहर की एक दिन पहले की गई अपील रंग लाई। शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों ने आगे आकर बिलिये रखवाने एवं उन्हें भरवाने की जिम्मेदारी भी ली। गौशाला, व्यापार मण्डल, रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने गौ सेवा कर्तव्य मानते हुए अतिशीघ्र शहर के वार्ड नम्बर 20, पुलिस थाना, टांटिया कुआ, राज वाला कुआ, रोज बर्ड्स स्कूल, गोविंद गार्डन, व्यायाम शाला, बुच्चा नोहरा, सत्यनारायण जी मन्दिर व हरा चारा केन्द्र के आगे 2-2 बिलिये रखवायें। इसी सेवा के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों पर बनी खेळों को गौशाला समिति के कर्मचारियों एवं गौ भक्तों द्वारा ब्लिचिंग पाउडर से साफ की गई। गौ भक्त नन्दलाल जांगिड़ गौ सेवा अपील से प्रेरित होकर सिन्टेक्स की टंकी ट्रेक्टर पर रखकर खेळ को पानी से भरवाया। शहर के वार्ड नं.13, होटल छिरंग, होटल झंणकार, पैट्रोल पैम्प, खैतान कैन्टीन आदि स्थानों पर भी बिलिये रखवायें जावेगें । गौशाला ट्रस्टी जगदीश जैसनसरिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवगवान सैनी, रोटरी अध्यक्ष अंजनी जैसनसरिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार तिवाड़ी, गौशाला के पवन पौद्दार, श्याम सुंदर मित्तल, दीनदयाल भोजक, जितेन्द्र स्वामी, मुन्ना लाल जैसनसरिया, कैलास लुहार आदि सेवा में लगे हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button