धोद कस्बे मे आगामी 25 मार्च से 2 अप्रेल तक
सीकर, धोद कस्बे मे आगामी 25 मार्च से 2 अप्रेल तक आयोजित होने वाले अष्टोतर 108 कुण्डात्मक श्रीराम मारूती महायज्ञ के लिये आज गुरूवार को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन एवं ध्वज स्थापना वैदिक म॔त्रोच्चार व पूजा अर्चना बल्डाधाम गोगोर लिचाना पीठाधीश्वर श्री श्री 108 सीताराम जी महाराज व संत प्रवर मनोहर शरण के पावन सानिध्य मे किया गया। पंडित चिरंजी लाल व विद्वान पंडितों ने यजमान पंडित कैलाश शास्त्री ने सपत्निक पूजा संपन्न करवायी। ध्वज स्थापना व पूजन संतो ने किया। इस मौके पर यज्ञ कार्यक्रम व धार्मिक अनुष्ठान की जानकारी युक्त पोस्टर का विमोचन भी किया। महायज्ञ सेवा समिति ग्राम धोद के प्रतिनिधि संपत पुजारी व दिनेश पोषक ने यज्ञ के विविध कार्यक्रमो की जानकारी देते हुये बताया कि 25 मार्च को सुबह विधि स्नान,प्रायश्चित हवन,जल यात्रा, शोभायात्रा, मंडप प्रवेश, देव स्थापना, 26 मार्च को सुबह 9 से 12 बजे देव पूजा अरणी मंथन, अग्नि स्थापना, दोपहर 3 से 6 बजे तक यज्ञ हवन यह क्रम नित्य प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक व दोपहर मे 3 बजे से 6 बजे तक होगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि 2 अप्रेल को प्रातः देवपूजा व दोपहर मे यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसाद होगा। भूमि पूजन के पश्चात् यज्ञशाला का निर्माण कार्य व अन्य तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जन कल्याण हेतु आयोजित इस वृहत स्तरीय आयोजन मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रचार प्रसार आदि शुरू कर दिया गया है। भूमि पूजन समारोह मे सरपंच विनोद कुमार मदन लाल इनाणिया, वैद्ध इंदू कुमार, वरिष्ठ पत्रकार हुलास तिवाङी सहित गणमान्य जन व श्रद्धालु काफी तादात मे मौजूद थे।