बीकानेर से मधुबनी ट्रेन के जरिए अपने घरों को पहुंचेंगे प्रवासी श्रमिक
चूरू, कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अपने घरों को जाने के इच्छुक बिहार के 395 श्रमिक आज बुधवार को बीकानेर से जा रही मधुबनी ट्रेन के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉक से तेरह बसों में रवाना किए गए। जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार सभी उपखंड अधिकारियों के निर्देशन में इन बसों को रवाना किया गया। रवानगी के समय इन यात्रियों के हाथ सेनेटाइज किए गए, इनके लिए अल्पाहार व पेयजल की व्यवस्था की गई तथा कोरोना संक्रमण के चलते विभिन्न दिशा-निर्देशों एवं एडवायजरी से अवगत कराया गया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिले से आज बुधवार को 395 यात्रियों को भेजा गया है, जिनमें चूरू से 151, सुजानगढ से 99, रतनगढ से 10, राजगढ से 55, तारानगर से 49 तथा सरदारशहर से 31 श्रमिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बिहार से करीब 700 से अधिक यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों के जरिए उनके गृह जिलों में भेजा गया है। वॉर रूम प्रभारी एडीएम रामरतन सौंकरयिा ने बताया कि बिहार के अलावा झारखंड, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं कश्मीर के श्रमिकों को उनके गृह जिलों में पहुंचाया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने बताया कि जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड से बुधवार को पांच बसों में 151 श्रमिकों को हैंड सेनेटाइज कर, अल्पाहार, जल आदि की व्यवस्था कर बीकानेर से मधुबनी जा रही ट्रेन के लिए रवाना किया गया। तारानगर एसडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि तारानगर से 49 यात्रियों को दो बसों के जरिए बिहार जा रही ट्रेन के लिए रवाना किया गया।