घर लौट रहे लोगों की आंखों में देखी गई घर जाने की खुशी और प्रशासन के प्रति कृतज्ञता का भाव
झुंझुनू ,आज मंगलवार को सुबह 10बजे बिहार के प्रवासी श्रमिकों को लेकर झुंझुनू रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई। लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी श्रमिक जिले में फस गए थे जो कि अपने गृह राज्य में जाने के लिए बेकरार थे। साथ-साथ प्रशासन से गुहार भी लगा रहे थे। इस संबंध में जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि राज्य सरकार व उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहने के कारण बिहार के श्रमिकों को उनके राज्य में पहुंचाने के लिए इस ट्रेन की व्यवस्था की गई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा 11लाख चार हजार की राशि कायोगदान किया जायेगा। आज सुबह झुंझुनू जिले के विभिन्न उपखंडों से श्रमिक प्रवासियों को झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर लाया गया और उन्हें एक-एक करके सोशल डिस्टेंसिंग से लाइनों के द्वारा रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफार्म पर पहुंचाया गया। ट्रेन में बैठाने से पूर्व इनकी मेडिकल जांच एवं अन्य सभी कागजो की पूर्ति की गई। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पीने के पानी, मास्क, सेनिटाइज़र इत्यादि की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा की गई। जब ट्रेन रवाना हुई तो जिला कलेक्टर यूडी खान सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ताली बजाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन के अंदर बैठे हुए प्रवासी श्रमिक भी हाथ हिलाकर प्रशासन व सरकार का अभिवादन कर रहे थे। उनके चेहरे में घर जाने की खुशी देखी जा रही थी तो प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता के भाव भी उनकी आंखों में थे। कई यात्रियों ने ट्रेन से रवाना होते वक्त प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी भावना को प्रकट करते हुए सेल्यूट भी किया। गौरतलब है कि इससे पहले एक ट्रेन और तथा कई राजस्थान रोडवेज की बसों के द्वारा भी प्रवासी लोगों को उनके राज्य में प्रशासन द्वारा पहुंचाया गया है।