झुंझुनूताजा खबर

बिजली के बिलों को माफ करने व दिल्ली की तर्ज पर दरें लागू करने की मांग

आम आदमी पार्टी झुंझुनू ने जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

झुंझुनू, आज बुधवार को आम आदमी पार्टी झुंझुनू ने जिला कलेक्टर यूडी खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजस्थान में लोक डाउन की अवधि में जारी किए गए बिजली के बिलों को माफ करने एवं राज्य में बिजली की दरों को दिल्ली की तर्ज पर लागू करने की मांग की । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शुभकरण सिंह महला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस से फैली बीमारी के चलते विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं जिसमें लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं । लोगों का जीवन यापन करना भी मुश्किल होता है ऐसे समय में बिजली के बिलों का भार सरकार उपभोक्ताओं पर डाल रही है और नहीं जमा कराने की स्थिति में दोगुनी प्लेंटी के साथ बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को बिल भेज रही हैं । उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बिल माफ करने की मांग कर रही है वहीं राजस्थान में उनकी सरकार है तो उसका भार आम जनता पर डाला जा रहा है ज्ञापन में कांग्रेस के दोहरे रवैए पर भी सवाल उठाया गया है । ज्ञापन में लिखा गया कि कांग्रेस पार्टी को कथनी और करनी में अंतर नहीं करना चाहिए विकट स्थिति में जनता के बिजली के बिल माफ होने चाहिए इसके साथ ही बढ़ रही बिजली की दरों पर भी उन्होंने सवाल उठाया है । साथ में यह भी कहा है कि यदि सरकार ने कोरोना के कारण हालात सामान्य होने तक जनता के बिल माफ नहीं किए तो आम आदमी पार्टी को मजबूर होकर राज्य व्यापी आंदोलन करना पड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button